Kagiso Rabada has jolted Punjab Kings. After removing Prabhsimran Singh, he has got the big wicket of Chris Gayle. Dawid Malan, making his IPL debut, has joined captain Mayank Agarwal who has replaced KL Rahul. Earlier in the day, Rishabh Pant won the toss and opted to field.
टॉस हारकर बल्लेबाजी के लिए उतरी पंजाब की टीम को पहला झटका प्रभसिमरन के रूप में लगा जो 16 गेंदों में 12 रन बनाकर कगिसो रबादा का शिकार बने। उनका कैच स्टीव स्मिथ ने पकड़ा। दूसरा झटका क्रिस गेल के रूप में लगा जो रबादा की गेंद पर 13 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए।इस मैच के लिए पंजाब की टीम को दो बदलाव करने पड़े हैं। कप्तान केएल राहुल इस मैच के लिए मौजूद नहीं है। ऐसे में मयंक अग्रवाल को उनकी जिम्मेदारी संभालनी पड़ी है। वे पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।
#PBKSvsDC #KagisoRabada #ChrisGayle